7 लाख में शुरू करें डेयरी बिजनेस, 1.75 लाख रु. सब्सिडी देगी सरकार
भारत में डेयरी बिजनेस की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे और प्रमोट करने का निर्णय लिया है। इसके चलते सरकार ने साल 2018-19 में डेयरी एंटरप्रेन्यारशिप डेवलपमेंट स्कीम (DEDS)के लिए 323 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस पैसे से सरकार डेयरी खोलने वालों को 25 से 33 फीसदी सब्सिडी देती है। आप भी इस स्कीम का फायदा उठा कर डेयरी बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप 10 पशुओं की डेयरी खोलते है तो आपके प्रोजेक्ट की कॉस्ट 7 लाख रुपए आएगी और इसमें आपको लगभग 1.75 लाख रुपए की सब्सिडी मिल जाएगी
कितने पशु रखने होंगे
कृषि मंत्रालय द्वारा यह सब्सिडी नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) के माध्यम से दी जा रही है। मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, अगर आप एक स्मॉल डेयरी यूनिट खोलना चाहते हैं तो उसमें आपको क्रॉसब्रीड गाय जैसे साहीवाल, रेड सिंधी, गीर, राठी या भैंसें रखनी होंगी। आप इस यूनिट में 10 पशु रख सकते हैं। और ऐसे एक डेयरी की कॉस्ट 7 लाख रुपए होगी।
कितनी मिलेगी सब्सिडी
इस स्कीम के मुताबिक, प्रोजेक्ट कॉस्ट का 25 फीसदी कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी। जबकि एससी-एसटी किसान को 33 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। हालांकि यह सब्सिडी अधिकतम 10 पशुओं पर ही दी जाएगी। एक पशु के लिए सरकार 17750 ( एससी-एसटी किसान को 23300 प्रति पशु) सब्सिडी देगी यानी 10 पशुओं की डेयरी खोलने पर 1 लाख 77 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
Start Dairy Business in 7 Million, 1.75 Lacs Subsidy government
Given the growing potential of dairy business in India, the Modi government has decided to promote it further. For this, the government has set a budget of Rs 323 crores for the Dairy Entrepreneurship Development Scheme (DEDS) in the year 2018-19. With this money, the government gives 25 to 33 per cent subsidy to the dairy operators. You can also start the dairy business by taking advantage of this scheme. If you open 10 dairy animals, then the cost of your project will be Rs 7 lakh and you will get a subsidy of about Rs 1.75 lakhs.
How many animals will be
This subsidy is being given by the Ministry of Agriculture through National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD). According to the circular issued by the ministry, if you want to open a small dairy unit, you will have to keep cross breed cows such as Sahiwal, Red Sindhi, Geyer, Rathi or buffalo. You can keep 10 animals in this unit And the cost of such a dairy will be 7 lakh rupees.
How much will get subsidy
According to this scheme, capital subsidy of 25% of project cost will be given. While SC-ST farmers will get 33 per cent subsidy. However, this subsidy will be given only on maximum 10 animals. For an animal, the government will provide 17750 (SC-ST farmers 23300 per animal) subsidy ie i.e. subsidy of Rs.1.77 lakh will be given for the opening of 10 animal dairy.
0 Comments