अपने शहर में शुरू करें बिजनेस, 2 लाख तक की सब्सिडी देगी सरकार


लोगों को बिजनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) को बड़े स्‍तर पर लागू करने का निर्णय लिया है। सरकार का टारगेट है कि हर जिले में लगभग 122 युवाओं को PMEGP के तहत लोन देकर बिजनेस शुरू कराया जाए। इसके लिए सरकार द्वारा औसतन 2 लाख रुपए प्रति व्‍यक्ति सब्सिडी देगी। आप भी इस प्रोग्राम के तहत लोन लेकर सब्सिडी हासिल कर सकते हैं और अपना बिजनेस खड़ा कर सकते हैं।

क्‍या है PMEGP 
पीएमईजीपी को पहले प्रधानमंत्री रोजगार योजना भी कहा जाता था। इस स्‍कीम की शुरुआत साल 2008-09 में हुई थी। इस स्‍कीम का मकसद सेल्‍फ इम्‍प्‍लॉयमेंट को बढ़ाना है। इस स्‍कीम के तहत 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्‍यक्ति सर्विस सेक्‍टर में 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए तक और मैन्‍युफैक्‍चरिंग सेक्‍टर में 10 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक का प्रोजेक्‍ट लगाने के लिए सरकार से लोन ले सकता है। इस स्‍कीम के तहत 90 फीसदी तक लोन दिया जाता है, जबकि रूरल एरिया में प्रोजेक्‍ट कॉस्‍ट का 25 फीसदी और अर्बन एरिया में 15 फीसदी सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाती है।

क्‍या है टारगेट 
मिनिस्‍ट्री ऑफ माइक्रो, स्‍मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने  बताया कि इस साल सरकार ने PMEGP का टारगेट काफी बढ़ा दिया है। इस साल लगभग 88 हजार नए एंटरप्रेन्‍योरर्स को लोन दिया जाएगा। इन एंटरप्रेन्‍योर्स को औसतन 2 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने लगभग 1800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट करें तैयार 

आप जिस बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हैं। उसकी प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट बना कर अप्‍लीकेशन के साथ सबमिट करनी होगी। यदि आपको प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है तो आप https://kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। यह पेज खुलने के बाद आपके लेफ्ट हैंड पर डाउनलोड मॉडल प्रोजेक्‍ट का ऑप्‍शन आएगा, जहां आप मॉडल रिपोर्ट देख कर अपने बिजनेस के हिसाब से प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं।

कैसे करें अप्‍लाई 
अगर आप PMEGP के तहत लोन लेना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर https://kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp ऑनलाइन अप्‍लाई भी कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना जरूरी है। इस आधार नंबर के आधार पर आप अप्‍लाई कर सकते हैं। आपको बताना होगा कि आप जिला उद्योग केंद्र या खादी बोर्ड के माध्‍यम से लोन लेना चाहते हैं। आपको यह भी बताना होगा कि आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं। हालांकि यह जरूरी नहीं कि आपकी अप्‍लीकेशन उसी बैंक के पास जाए। आपको पैन कार्ड की भी डिटेल देनी होगी।




In order to inspire people to business, the Modi government has decided to implement the Prime Minister Employment Generation Program (PMEGP) in a big way. The Government is targeting that 122 youths in every district should start a business by giving loans under PMEGP. For this, the government will provide an average of Rs 2 lakh per person subsidy. You can also get a subsidy by taking a loan under this program and building your business.


What's PMEGP

PMEGP was also called the first Prime Minister's Employment Plan. The scheme started in the year 2008-09. The purpose of this scheme is to increase self employment. Under this scheme, anyone over the age of 18 years can avail the loan from the government for setting up a project of Rs 5 lakh to Rs 10 lakh in service sector and Rs 10 lakh to Rs 25 lakh in the manufacturing sector. Under this scheme, loan is given up to 90 per cent, whereas in rural areas 25 per cent of project cost and 15 per cent in urban area subsidy is given by the government.

What is the target?

A senior official of the Ministry of Micro, Small and Medium Enterprises (MSME) said that this year the government has increased the target of PMEGP significantly. This year approximately 88 thousand new entrants will be given a loan. On average, a subsidy of Rs 2 lakh will be given to these entrepreneurs. For this, the government has made provision of around Rs. 1800 crores.

How to ready project Report ?

The business you want to take a loan for. Create a project report and submit it with the application. If you do not know about the project report, then you can take help of the https://kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp website. After this page opens, you will get the option of download model project on your left hand, where you can view the model report and prepare a project report according to your business.

How to apply
If you want to take a loan under PMEGP, you can also https://kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp apply online at this link. You must have a base number for this. Based on this base number, you can apply. You must tell if you want to take a loan through the District Industry Center or Khadi Board. You must also tell you which bank you want to take a loan from. However, it is not necessary that you have access to the same bank. You have to give details of PAN card too.