ब्लॉगिंग क्या है और अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें



What is Blog?
दोस्तों ब्लॉक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप अपनी नॉलेज अपने शब्दों में व्यक्त कर सकते हैं और अपने यूजर्स को उस चीज के बारें में जानकारी दे सकते हैं. आप जिस भी विषय के बारे में अच्छी नॉलेज रखते हैं, आप उस विषय से रिलेटेड अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं, और अपने यूजर्स को जानकारी दे सकते हैं.
दोस्तों इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि अपना ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और आप वह चीजें कैसे प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप अपना ब्लॉगिंग कैरियर अभी स्टार्ट ही कर रहें है तो मैं आपको राय दूंगा कि आप शुरुआत में ही बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की न सोचे. आप चाहे तो अपना ब्लॉगिंग कैरियर फ्री मैं स्टार्ट कर सकते हैं. और जब आपको यह लगेगा कि आपका ब्लॉग बहुत ही अच्छा चल रहा है तब आप चाहें तो उसमें कुछ इन्वेस्टमेंट करके अपने ब्लॉक हो और भी अच्छे ढंग से बना सकते हैं. तो यह कुछ चीजें हैं जो आपको ब्लॉक शुरू करने के लिए बहुत ही आवश्यक है.

  •  ब्लॉग का नाम   
  •   वेब होस्टिंग  

ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म

आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स किस प्लेटफार्म पर पब्लिक करें, और कौन सा प्लेटफार्म सबसे बेहतर है. ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए दोस्तों अगर आपने फ्री होस्टिंग ली है तो ब्लॉगर आपको एक ही साथ में दो चीजें देता है. पहला फ्री होस्टिंग, दूसरा ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म. यानी की अगर आप ब्लॉगस्पॉट में फ्री होस्टिंग को यूज कर रहे हैं तो आपको कोई भी अलग से ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म लेने की जरूरत नहीं है. और अगर आप पेड़ होस्टिंग ले रहे हैं तो आपको अपनी होस्टिंग में ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म इंस्टॉल करना पड़ेगा. ब्लॉगिंग का सबसे बढ़िया जो प्लेटफॉर्म है वह वर्डप्रेस (WordPress) है. वर्डप्रेस आपको फ्री में उपलब्ध हो जाता है. आप अपनी होस्टिंग में वर्डप्रेस को इंस्टॉल करें. अगर आप होस्टिंग में वर्डप्रेस इंस्टॉल करना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें. WordPress को कैसे इनस्टॉल करें. उसके बाद आप वर्डप्रेस में जरूरत की बेसिक चीजों की सेटिंग कर ले. जैसे कि अपने ब्लॉक का नाम, ब्लॉक का URL और कुछ सेटिंग्स करे लेतें है तो आप का ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म तैयार हो चुका है. तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं.


What is Blog?

Friends Block is a platform where you can express your knowledge in your own words and inform your users about that thing. You can start your own blog related to the subject that you have a good knowledge about, and give information to your users.
Friends In this post, I will tell you what to need to start your blog and how you can get those things. If you are still starting your blogging career then I would like to advise you not to start investing too much in the beginning. If you wish, I can start my blogging career free. And when you feel that your blog is doing very well then you can make some investments in it and make your block even better. So this is something that is very important for you to start the block.

  • Domain Name
  • Web Hosting 


Blogging Platforms

Which platforms do you publish on your blog's articles, and which platform is the best? To start blogging, friends, if you've got free hosting, then blogger gives you two things in one go. The first free hosting, the second blogging platform. That is, if you are using free hosting in the blogspot, then you do not have to take any separate blogging platform. And if you are taking tree hosting, then you have to install a blogging platform in your hosting. The best platform for blogging is WordPress. WordPress becomes available for you free. You install WordPress in your hosting. If you want to learn how to install WordPress in hosting, then read this post. How to Install WordPress After that you need to set the basic things needed in WordPress. If you have the name of your block, URL of the block and some settings, then your blogging platform has been prepared. So let's move forward now.